बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखी यह बात

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखी यह बात

लखनऊ। पीएम मोदी थोड़ी ही देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता को सौंपेंगे। पीएम मोदी कानपुर हवाई अड्‌डे से जालौन पहुंच गए हैं। कानपुर में उनका स्वागत सीएम योगी ने किया। पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले, पीएम बुंदेलखंड 19 नवंबर 2021 को आए थे। अखिलेश यादव का ट्वीट आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के …

लखनऊ। पीएम मोदी थोड़ी ही देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता को सौंपेंगे। पीएम मोदी कानपुर हवाई अड्‌डे से जालौन पहुंच गए हैं। कानपुर में उनका स्वागत सीएम योगी ने किया। पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले, पीएम बुंदेलखंड 19 नवंबर 2021 को आए थे।

अखिलेश यादव का ट्वीट

बता दें कि पीएम मोदी के यूपी आने से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है। तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।

पढ़ें-जालौन पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ

ताजा समाचार