सजा पूरी करने के बाद रोजगार से जुड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो बंदी: कारागार मंत्री

बाराबंकी। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज शनिवार को जिला कारागार में बंद युवा कैदियों से संवाद करने पहुँचे। यहां उन्होंने उनकी समस्याएं जानने के साथ युवा बंदियों को सजा पूरी करने के बाद बाहर जाने पर एम एस एम ई के माध्यम से रोजगार से जुड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की नसीहत दी। …
बाराबंकी। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज शनिवार को जिला कारागार में बंद युवा कैदियों से संवाद करने पहुँचे। यहां उन्होंने उनकी समस्याएं जानने के साथ युवा बंदियों को सजा पूरी करने के बाद बाहर जाने पर एम एस एम ई के माध्यम से रोजगार से जुड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की नसीहत दी।
प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार को प्रातः 10:00 बजे जिला कारागार पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कारागार में बंद बंदियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बंदियों से संवाद के दौरान कहा कि वह अपनी रिहाई के बाद कारागार से बाहर जाने पर अपने आचरण में सुधार लाएं।
सरकार की एमएसएमई योजना से जुड़ कर व्यापार करें। इससे आपको समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकेंगे। सरकार एमएसएमई के तहत कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत रोजगार परक ट्रेनिंग दे रही है। जिससे आप अपनी रिहाई के बाद समाज में अपने हुनर के बल पर रोजी रोटी कमा कर अपना व अपने परिजनों का भरण पोषण कर सकते है।
भाजपा सरकार ने जेल मैनुअल को खत्म कर कैदियों को बहुत सुविधाएं दी हैं। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के भाजपा शीर्ष नेतृत्व व अधिकारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए जेल मंत्री बोले कि युवा हमारे प्रदेश का भविष्य है।
इसलिए मैं जेल में बंद कैदियों से लगातार संवाद कर रहा हूं। आज यह मेरी 33 वीं जेल है, यहां के कैदियों से मैंने संवाद किया है। जिसमें जेल में बंद कैदियों को प्रकार की एमएसएमई योजना से जुड़ कर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करना प्राथमिकता से बताया गया।
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब के जेल मंत्री और DGP को दी धमकी, कहा- सबक सिखाएंगे