आचार्य धर्मेंद्र का निधन धार्मिक, आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति: PM मोदी

आचार्य धर्मेंद्र का निधन धार्मिक, आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति: PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आचार्य बीते कई दिनों से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ‘वेंटिलेटर’ …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आचार्य बीते कई दिनों से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे।

तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया था, जहां उनका निधन हो गया। वह 80 साल के थे। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।’’ आचार्य धर्मेंद्र का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।

यह भी पढ़ें- दोषियों को लेकर इस राज्य ने लिया कड़ा एक्शन, एक साल में 50 लोगों को दे चुका है मृत्युदंड की सजा