पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आज से चलेंगी AC वॉल्वो बसें, केजरीवाल और भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी

पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आज से चलेंगी AC वॉल्वो बसें, केजरीवाल और भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी

जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत की।  केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में मान के नेतृत्व में कट्टर ईमानदार …

जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत की।  केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में मान के नेतृत्व में कट्टर ईमानदार सरकार है, जो भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले देश में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि किसी सरकार ने अपने ही कैबिनेट मंत्री को जेल भेजा हो।

उन्होंने कहा कि मान के पास भ्रष्टाचार का एक वीडियाे आया था जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्री को जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के तबादले के लिए पहले पैसे लिये जाते थे लेकिन अब बिना किसी रिश्वत के अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग हो रही हैं। इससे अब पुलिस अधिकारी बिना किसी दबाव के ईमानदारी से लोगों की सेवा कर सकेंगे। श्री केजरीवाल ने कहा कि राज्य में गैंगस्टर पिछली सरकारों की उपज हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग गैंगस्टरों को संरक्षण दे रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। राज्य में पुलिस ने 130 से अधिक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। जेलों में ‘वीआईपी कल्चर’ को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले अपराधी कई वर्षों तक पकड़े नहीं जाते थे लेकिन अब अपराध के 24 घंटों के भीतर ही अपराधी को पकड़ लिया जाता है। दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई को पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से पकड़ कर लाई है।

पटियाला हिंसा के आरोपियों को भी 24 घंटों के भीतर ही पकड़ लिया गया था। आप सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए 25 हजार नौकरियां पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में एक कानून लाकर अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला करते हुए पंजाब की मान सरकार ने विधायकों की एक से अधिक पेंशनों को रोक दिया है।

अब विधायकों को केवल एक ही पेंशन मिला करेगी। श्री केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार ने मूंग की फसल पर एमएसपी लागू कर दी है और इसी सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी फसलों को एमएसपी के दायरे में लाया जाएगा। विधानसभा चुनाव दौरान दी गई एक-एक गारंटी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले सत्तर वर्षों से फैलाई गई गंदगी को साफ करनें में थोड़ा समय तो लगेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव दौरान उन्होंने ट्रांस्पोर्ट माफिया को खत्म करने का वादा किया था जिसे आज पूरा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में दशकों से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट माफिया ही इस रूट पर बसें चला कर अपनी मनमर्जी से किराया वसूल कर लोगों को लूट रहा था, जिसे आज बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निजी ट्रांसपोर्टर दिल्ली से जालंधर के लिए तीन से पांच हजार रुपये बसूल कर रहे थे लेकिन अब सरकारी बस में दिल्ली हवाई अड्डे से अमृतसर तक 1390 रूपये और पंजाब के अन्य जिलों के लिए यह किराया लगभग 1100 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा रद्द करने पर यात्री को पूरा किराया वापस किया जाएगा।

इन लोगों ने इस कारोबार पर एकाधिकार कायम कर लिया था और लोगों का शोषण कर रहे थे। विदेशों से पंजाब आने वाले प्रवासी भारतीय हमेशा यह शिकायत करते थे कि केवल प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को ही इस रूट पर बसें चलाने का हक है । पंजाब सरकार इन रूटों पर बसें क्यों नहीं चला रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ट्रांसपोर्ट माफिया को ख़त्म करके लोक-हितैषी सरकार 55 सुपर लग्जरी बसें चलाएगी जो प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों से आधे से भी कम किराया वसूलेंगी और उनकी अपेक्षा मुसाफिऱों को दोगनी सुविधाएं देगी।

इन बसों की बुकिंग पंजाब रोडवेज़ और पनबस की वेबसाइटों से बहुत आसान ढंग से की जा सकती है। इन बसों के आने-जाने की समय-सारणी भी वैबसाईटों पर उपलब्ध होगी। 

यह भी पढ़ें- जम्मू में यात्री बस से विस्फोटक सामान बरामद, हो सकती थी बड़ी घटना

ताजा समाचार

बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार