45 साल की मछुआरन से 6 लोगों ने पहले किया गैंगरेप फिर कर दी हत्या

45 साल की मछुआरन से 6 लोगों ने पहले किया गैंगरेप फिर कर दी हत्या

रामेश्वरम। तमिलनाडु के रामेश्वरम के निकट वडाकाडू गांव में ओडिशा के छह श्रमिकों ने 45 साल की एक मछुआरन से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । पीड़िता के परिजनों ने इस घटना के बाद जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया …

रामेश्वरम। तमिलनाडु के रामेश्वरम के निकट वडाकाडू गांव में ओडिशा के छह श्रमिकों ने 45 साल की एक मछुआरन से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । पीड़िता के परिजनों ने इस घटना के बाद जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और ग्रामीणों ने रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड रोको प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त एवं कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार की सुबह समुद्री शैवाल (कादरपासी) लेने गयी पीड़िता जब घर नहीं लौटी तो उसके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि इस बीच, महिला का शव आज सुबह यहां एक झींगा फार्म से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव आंशिक रूप से जला हुआ है।

उन्होंने बताया कि महिला के परिजन और पड़ोसी को यह शव मिला है जो उसकी तलाश कर रहे थे । इस बीच मामले में छह मजदूरों की संलिप्तता की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या में शामिल सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल पर पहुंच कर प्रारंभिक जांच करने वाले रामनाथपुरम के पुलिस अधीक्षक ई कार्तिक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं सेना की पहली लड़ाकू पायलट

ताजा समाचार

Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज