कोरोना पॉजिटिव मिले तेलंगाना के बोम्मकल में 43 मेडिकल स्टूडेंट

तेलंगाना। कोरोना के केस कम होते-होते फिर से बढ़ने का संकेत देने लगे हैं। पिछले एक माह में कई कालेज और स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तेलंगाना के बोम्मकल में चलमेडा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। करीमनगर के मेडिकल हेल्थ ऑफिसर के अनुसार …
तेलंगाना। कोरोना के केस कम होते-होते फिर से बढ़ने का संकेत देने लगे हैं। पिछले एक माह में कई कालेज और स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तेलंगाना के बोम्मकल में चलमेडा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
करीमनगर के मेडिकल हेल्थ ऑफिसर के अनुसार सभी छात्रों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है और डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी इनका इलाज चल रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल ग्रुप (NTAGI) की बैठक आज होगी। इसमें बच्चों के वैक्सीनेशन और बड़ों को एडिशनल डोज लगाने पर बात हो सकती है।
इससे पहले न्यूज एजेंसी ANI ने रिपोर्ट दी थी कि NTAGI एडिशनल डोज और बच्चों को वैक्सीन लगाने के बारे में पॉलिसी लाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़े-
कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ को लेकर असम सरकार अलर्ट, जारी की नई एसओपी