रोटरी क्लब बरेली साउथ में 6, 7 और 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा 36वां विराट दशहरा मेला

रोटरी क्लब बरेली साउथ में 6, 7 और 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा 36वां विराट दशहरा मेला

बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली साउथ बीते 35 वर्षों से शहर के सबसे बड़े कार्यक्रम विराट दशहरा मेला का आयोजन करता चला आ रहा है। 36वां विराट दशहरा मेला 6, 7, 8 अक्टूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में लगाया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस बारे में क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर आई एस तोमर …

बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली साउथ बीते 35 वर्षों से शहर के सबसे बड़े कार्यक्रम विराट दशहरा मेला का आयोजन करता चला आ रहा है। 36वां विराट दशहरा मेला 6, 7, 8 अक्टूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में लगाया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस बारे में क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर आई एस तोमर ने बताया कि मेला अपनी पूरी साज सज्जा के साथ लगाया जा रहा है। क्योंकि पिछले दो सालों से करोना महामारी की वजह से बरेली वासी इस मेले का आनंद नहीं ले पाए थे। मेले में होने वाले विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों के कारण यह मेला बरेली और आसपास के शहरों में अपनी पहचान बनाए हुए है। मेले में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन आठ अक्टूबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: रामलीला मंच पर बार बालाओं का फिल्मी गानों पर अश्लील डांस, Video Viral

रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि मेले में छह तारीख को डांस बरेली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जूनियर वर्ग में 15 वर्ष तक के प्रतियोगी और सीनियर वर्ग में 15 से 25 साल तक के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे। छह अक्टूबर को ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भी जूनियर ग्रुप दो से पांच वर्ष और सीनियर ग्रुप पांच से 10 वर्ष में होगी। सात अक्टूबर को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जूनियर में 15 वर्ष तक के प्रतियोगी और सीनियर वर्ग में 25 वर्ष तक के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं।

सात अक्टूबर को बेबी शो का आयोजन किया जा रहा है। बेबी शो प्रतियोगिता में दो साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। वहीं सात अक्टूबर को ही ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। आठ अक्टूबर को बेस्ट कपल प्रतियोगिता और मेला क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए एक आकर्षक किड्स जोन बनाया जा रहा है। किड्स जोन में नए तरीके के इलेक्ट्रॉनिक झूले लगाए जा रहे हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट अल्पाहार और भोजन के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। मेले में राजस्थानी फूड, चाइनीस फूड, साउथ इंडियन फूड और उत्तर भारत के विभिन्न व्यंजनों के साथ आइसक्रीम के स्टाल लगाए जा रहे हैं।

छह अक्टूबर को लाफ्टर चैलेंज के जिम्मी मोसेस और रॉकर्स बैंड का कार्यक्रम होगा। सात अक्टूबर को दिल्ली के मॉडल द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। आठ अक्टूबर को दिल्ली के जिक्र बैंड और शाहरुख सिद्दीकी द्वारा कार्यक्रम होगा। पत्रकार वार्ता में डॉ रवि मेहरा, हरीश मलिक, राजीव बुबना, अनुपम कपूर, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विमल मेहरोत्रा, विशाल अरोड़ा, नीरज अग्रवाल, दिनेश प्रधान, अमित मल्होत्रा, मनोज सेठी, अमरजीत सिंह, डॉक्टर विनोद पागरानी, ध्रुव तिलक , राजीव तनेजा, संजय अग्रवाल, अचल कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में लगे ‘माता के जयकारे’, भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम