प्रदेश में खुली सहकारी बैंक की 13 नई शाखाएं, मंत्री जेपीएस राठौर ने की शुरुआत

प्रदेश में खुली सहकारी बैंक की 13 नई शाखाएं, मंत्री जेपीएस राठौर ने की शुरुआत

लखनऊ। प्रदेश में उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक की 13 नई शाखाएं खुल गईं। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने हजरतगंज स्थित बैंक मुख्यालय से सोमवार को नई शाखाओं की शुरुआत की।इस मौके पर सहकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि बैंक की 27 शाखाएं पूर्व में ही संचालित हैं। 13 नई शाखाएं खुलने से अब प्रदेश …

लखनऊ। प्रदेश में उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक की 13 नई शाखाएं खुल गईं। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने हजरतगंज स्थित बैंक मुख्यालय से सोमवार को नई शाखाओं की शुरुआत की।इस मौके पर सहकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि बैंक की 27 शाखाएं पूर्व में ही संचालित हैं।

13 नई शाखाएं खुलने से अब प्रदेश में कुल 40 शाखाएं हो गई हैं। इस वर्ष 50 व अगले पांच वर्षों में कुल 100 शाखाएं खोले जाने का लक्ष्य बनाया जा रहा है। उन्होंने बैंक अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना सरकार की प्राथमिकता पर है, इसलिए नई शाखाओं के माध्यम से पांच लाख नए खाते खोलने व अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचकर उन्हें ऋण वितरण कराया जाए।

प्रमुख सहकारिता बीएल मीणा ने बताया कि वर्तमान में बैंक की ओर से व्यक्तिगत ऋण 10 लाख रुपये, कार ऋण 20 लाख रुपये व गृह ऋण 30 लाख रुपये तक दिया जा रहा है। कार्यक्रम में बैंक के सभापति तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा, अपर आयुक्त व अपर निबंधक (बैंकिंग) बी. चन्द्रकला, बैंक के प्रबंध निदेशक वीके मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन जिलों में खोली गईं शाखाएं

फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, कानपुर देहात, कन्नौज, संभल, ज्योतिबा फूले नगर, हापुड़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, गोरखपुर, महराजगंज व औरैया

यह भी पढ़ें:-रुद्रपुर: जिला सहकारी बैंक में बकाया वसूली व अनियमितताओं की जांच को बनेगी कमेटी