युवा नशे से दूर रहकर समाज को बढ़ाएं आगे: डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र

युवा नशे से दूर रहकर समाज को बढ़ाएं आगे: डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र

बहराइच। नशा बर्बादी का कारण है। नशे से परिवार तक तबाह हो जाता है। युवाओ का नशा मुक्ति अभियान एक दिन रंग लाएगा। इन सबकी छोटी सी पहल दूर सन्देश को दिखाती है। यह बातें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने युवाओं के टीम से कही जो पूरे जनपद में नशा मुक्ति अभियान का कैंपेन चला …

बहराइच। नशा बर्बादी का कारण है। नशे से परिवार तक तबाह हो जाता है। युवाओ का नशा मुक्ति अभियान एक दिन रंग लाएगा। इन सबकी छोटी सी पहल दूर सन्देश को दिखाती है। यह बातें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने युवाओं के टीम से कही जो पूरे जनपद में नशा मुक्ति अभियान का कैंपेन चला रहे है।जिलाधिकारी ने युवाओ के कैंपेन की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।अभियान का नेतृत्व युवा समाजसेवी सचिन श्रीवास्तव ने किया।सोमवार को नशा मुक्ति अभियान चला रहे युवाओं का एक दल जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से मिलने पहुंचा।युवाओं की टीम ने जिलाधिकारी को नशे से दूर रहने का पोस्टर सौंपते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करने का अनुरोध किया।

डीएम ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए पूर्ण सहयोग की बात कही।उन्होंने कहा कि नशा उपभोग मानव जीवन की बर्बादी का कारण है। हम सभी को नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए। इस दौरान राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, कमल कुमार पाठक, सचिन श्रीवास्तव, परविंदर सिंह शम्मी,शेखर श्रीवास्तव, अरशद रईस,डॉ. मोहम्मद दानिश,गुरमीत सिंह मिंटू,अफजाल खान फहीम, मोहम्मद हसीब शामिल रहे।

पढ़ें-अयोध्या: सांसद बृजभूषण के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम, बंटेगा 4800 किलो लड्डू