दिवाली पर और भी सुंदर दिखेगा आपका घर, करें इन टिप्स का इस्तेमाल…

दिवाली पर और भी सुंदर दिखेगा आपका घर, करें इन टिप्स का इस्तेमाल…

दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में हर कोई चाहता है त्योहार पर घर साफ और सुंदर दिखे। कई लोग नए से नए तरीके भी खोजते हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मद्द से आप आपने घर की सजावट करके सुंदर बना सकते हैं।तो चलिए …

दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में हर कोई चाहता है त्योहार पर घर साफ और सुंदर दिखे। कई लोग नए से नए तरीके भी खोजते हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मद्द से आप आपने घर की सजावट करके सुंदर बना सकते हैं।तो चलिए जानते हैं घर सजाने के कुछ तरीकों के बारे में…

यह भी पढ़ें- ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश और रहना है कंफर्टेबल, अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस

फूलों से सजाएं अपना घर
इस दिवाली आप अपने घर को फूलों से सजा सकते हैं। इसमें आप गेंदा और गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के दरवाजे से लेकर घर की दीवारों को तक आप इस बार फूलों से सजा सकते हैं। इससे घर की रौनक देखते ही बनेगी।

लाइटिंग से होगा और भी खूबसूरत
दिवाली का मौका है, तो हर घर में लाइटिंग तो देखने को मिलती ही है। आपको करना ये है कि आपको घर के बाहर तो लाइटिंग करनी ही है, लेकिन साथ ही घर के अंदर पेड़ों पर, मंदिर में, सोफे के पीछ दीवार पर भी आप लाइटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप लाइट वाली बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दीयों से
आप इस बार काफी दीये जला सकते हैं। घर के कोने में, घर की दीवारों पर, घर के कमरे और लिविंग रूम में भी दीये जला सकते हैं। यहां तक कि रंगोली के आसपास दीये रखना न भूलें। ऐसा करने से आपके घर की रौनक काफी अच्छी लगेगी और हर कोई आपकी सजावट को देखता रह जाएगा।

टी लाइट्स का करें इस्तेमाल
आप इस दिवाली अपने घर की सजावट में टी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बाजार में आसानी से कांच के कंटेनर में टी लाइट्स लगी हुई मिल जाएगी। इसे आप अपने लिविंग रूम की सीलिंग पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर को बेहद ही खूबसूरत लुक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- छुट्टियों में इस रेसिपी से जरूर ट्राई करें ढाबा स्टाइल चिकन मसाला, स्वाद हो जाएगा दोगुना