योगी सरकार की बड़ी पहल- यूपी में हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की है। अब सूबे में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी होगी। इसके लिए पुस्तकों का अनुवाद का कार्य भी पूरा हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने …
लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की है। अब सूबे में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी होगी। इसके लिए पुस्तकों का अनुवाद का कार्य भी पूरा हो गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय भाषाओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का फैसला किया है। इसके लिए तीन पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कराया गया है, जिसका विमोचन गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 16 अक्टूबर को भोपाल में करेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है जहां यह व्यवस्था लागू की गई है।अब इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश भी शामिल हो गया है।
यह भी पढ़ें:-भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने वरुण गांधी पर साधा निशाना, कहा- लगता है अपना भविष्य कहीं और तलाश रहे हैं