‘शोगर्ल’ के साथ लेना चाहता था तस्वीर… इनकार करने पर चाकू से किया हमला, दो की मौत

‘शोगर्ल’ के साथ लेना चाहता था तस्वीर… इनकार करने पर चाकू से किया हमला, दो की मौत

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। अमेरिका में लॉस वेगास स्ट्रिप के पास एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके दो लोगों की हत्या कर दी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। लॉस वेगास पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों …

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। अमेरिका में लॉस वेगास स्ट्रिप के पास एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके दो लोगों की हत्या कर दी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। लॉस वेगास पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन अन्य की हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को लॉस वेगास स्ट्रिप के उत्तरी छोर पर पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने अभी संदिग्ध की पहचान और हमले के पीछे उसका मकसद क्या था इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने लॉस वेगास के टीवी चैनल को बताया कि पीड़ितों में अधिकतर ‘शोगर्ल’ (सड़क पर प्रस्तुति देने वाली युवतियां) हैं। एक महिला ने ‘केटीएनवी’ को बताया कि संदिग्ध ने एक महिला से कहा कि वह बावर्ची है और चाकू हाथ में लेकर कुछ ‘शोगर्ल’ के साथ तस्वीर लेना चाहता है, लेकिन जब युवतियों के समूह ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:- Elon Musk Twitter Deal : अमेरिका कोर्ट में ट्विटर-मस्क विवाद पर रोक, डील के लिए दिया 28 अक्टूबर तक का समय

ताजा समाचार

अयोध्या: ट्रेन से कटकर जान देने जा रही महिला की युवक ने बचाई जान, किया पुलिस के हवाले
नानकमत्ता: सिद्धा नवदिया गांव में युवक का नग्न शव बरामद, हत्या की आशंका
मुरादाबाद : परिजनों संग SSP से मिले शहर विधायक रितेश गुप्ता, युवती की बरामदगी की मांग
Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव 
मुरादाबाद : कान्हा गोशाला को मिला राज्य का पहला ISO प्रमाण पत्र, महापौर-अपर नगर आयुक्त ने गोवंश की पूजा कर खिलाया गुड़-चना