विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल डेब्यू, जानें कैसा रहा था प्रदर्शन?

विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल डेब्यू, जानें कैसा रहा था प्रदर्शन?

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आज (18 अगस्त) का दिन बेहद खास है। उन्होंने 14 साल पहले आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक यानी 14 साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन और शतक बनाने के मामले में वह टॉप पर …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आज (18 अगस्त) का दिन बेहद खास है। उन्होंने 14 साल पहले आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक यानी 14 साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन और शतक बनाने के मामले में वह टॉप पर हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने 14 साल के सफर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कोहली ने कुछ पुरानी तस्वीरों को इस्तेमाल किया है जो फैंस को पुराने पलों की याद दिला रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा ’14 साल पहले, यह सब शुरू हुआ और यह एक सम्मान की बात है’।

विराट कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में खेला था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कोहली ने बतौर ओपनर डेब्यू किया था। इस मैच में कोहली ने 22 गेंदें खेली थीं और सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। मैच में युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए थे। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकंड़ा नहीं छू सका था। भारत को इस मैच में एकतरफा शिकस्त मिली थी।

पिछले 14 सालों में इन तीन मामलों में टॉप पर हैं कोहली

  • विराट कोहली ने इन 14 साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 23,726 इंटरनेशन रन बनाए। वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। रूट ने 17,566 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली 70 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। यहां दूसरे नंबर पर हामिश अमला हैं। अमला ने इस दौरान 50 शतक लगाए हैं।
  • विराट को अपने इंटरनेशनल करियर में 57 बार ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया। वह इन 14 सालों में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ बनने वाले खिलाड़ी भी हैं। यहां दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित को 35 बार ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया।

कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर

विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला टी-20 12 जून 2010 और पहला टेस्ट 20 जून 2011 को खेला। कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 43 शतकों के साथ 12344 रन दर्ज हैं। वहीं टी-20 और टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 3308 और 8074 रन बनाए हैं। कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 27 शतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें : एशिया कप से पहले परिवार संग छुट्टियां मना रहे हार्दिक पांड्या, वाइफ नताशा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें