अयोध्या: खिहारन चौराहे पर कट न देने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली सिक्सलेन निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था पीएनसी इंफ्राटेक द्वारा खिहारन चौराहे पर कट न दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा काटा।ग्रामीणों के हंगामे व विरोध के कारण पीएनसी को खिहारन चौराहे पर अपना काम रोकना पड़ा। ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि खिहारन …

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली सिक्सलेन निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था पीएनसी इंफ्राटेक द्वारा खिहारन चौराहे पर कट न दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा काटा।ग्रामीणों के हंगामे व विरोध के कारण पीएनसी को खिहारन चौराहे पर अपना काम रोकना पड़ा।

ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि खिहारन चौराहे पर कई स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र,पशु चिकित्सालय आदि हैं। सड़क के दोनों तरफ निकलने वाली महत्वपूर्ण सड़कें जो पूरब में प्रयागराज हाईवे व पश्चिम में से लखनऊ हाईवे को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे चौराहे पर कट न देना बड़ी लापरवाही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रभावित सैकड़ों दुकानों और मकानों को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया है।

इसके साथ ही राजकीय नलकूप 45 बीजी की सरकारी नाली को भी दो स्थानों पर बंद कर दिया है। जिससे आधे से ज्यादा गांव की सिंचाई पूरी तरह प्रभावित है। पीएनसी इंफ्राटेक के सहायक परियोजना प्रबंधक शंकर शाह एवं विधिक सलाहकार पीके त्रिवेदी ने ग्रामीणों से बातचीत की। आश्वासन दिया कि मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। हंगामे के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चौराहे पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: क्रान्ति की तलवार विचारों के पत्थर से तैयार होती है : नवदीप रिनवा

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला