Video: घर मिलते ही रोने लगे बिहार के सबसे गरीब विधायक!

पटना। बिहार के खगड़िया जिले के अलौली से विधायक रामवृक्ष सदा का एक वीडियो रजद ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें विधायक आवास योजना के तहत सरकारी आवास मिलने के बाद विधायक रामवृक्ष रोने लगे। यह भी पढ़ें- बरेली: नॉनवेज खाने से मना करने पर पति ने की पिटाई, पत्नी ने पुलिस बुलाई "हम …
पटना। बिहार के खगड़िया जिले के अलौली से विधायक रामवृक्ष सदा का एक वीडियो रजद ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें विधायक आवास योजना के तहत सरकारी आवास मिलने के बाद विधायक रामवृक्ष रोने लगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: नॉनवेज खाने से मना करने पर पति ने की पिटाई, पत्नी ने पुलिस बुलाई
"हम मुसहर समाज से आते हैं!
मा० @laluprasadrjd जी ने हमें नेता बनाया, MLA बनाया, देश से जोड़ा, आज उसका फल है….
अलौली के जनता मालिक को प्रणाम करते हैं!"
– सुसज्जित सरकारी आवास पाकर मा० MLA श्री रामवृक्ष सदा भावुक हुए।लालू जी ने ग़रीबों को आवाज़ दी, @yadavtejashwi जी ताकत देंगे! pic.twitter.com/7PUoZR7dfi
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 27, 2022
उन्होंने कहा कि मैं बिहार का सबसे गरीब विधायक हूं। मैंने जो घर देखा वैसा कभी सपने में भी ना देखा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने मुझे नेता बनाया, यह आज उसी का फल है।
यह भी पढ़ें- सितारगंज हादसे में बरेली के दो युवकों की मौत से गांव में मातम, तीसरे की हालत नाजुक