वाराणसी: आईपीएस बन बीएचयू छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग में धरे गये

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा को दो दो फर्जी आईपीएस अधिकारियों ने अपने जाल में फंसाकर उसका व्हाटसेप पर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद छात्रा को दोनो युवकों ने ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। डरी सहमी छात्रा ने पुलिस से शिकायत की तो एक्शन शुरू हुआ, जिसके बाद दोना ही फर्जी …
वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा को दो दो फर्जी आईपीएस अधिकारियों ने अपने जाल में फंसाकर उसका व्हाटसेप पर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद छात्रा को दोनो युवकों ने ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। डरी सहमी छात्रा ने पुलिस से शिकायत की तो एक्शन शुरू हुआ, जिसके बाद दोना ही फर्जी आईपीएस अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों में एक झांसी जिले के गुरसराय थाना के सरसैंडा का रहने वाला चंद्रपाल सिंह परिहार और दूसरा उसका साथी मो. नसीर है। चंद्रपाल, गिरोह का सरगना है। उसी ने खुद को आईपीएस अंकित गुप्ता बताया था। छात्रा से रुपये मो. नसीर के खाते में मंगवाए थे।
वायरल वीडियो की जांच के नाम पर उतरवाये कपड़े
अश्लील वीडियो बनाने के बाद किश्तों में छात्रा से दोनो आरोपियों ने पैसे वसूल किए थे। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि बीते 11 सितंबर की रात अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित गुप्ता बताया। उसकी डीपी में डीआईजी का लोगो लगा था। उसने कहा कि उसकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। छात्रा ने जब अपनी वीडियो होने से इनकार किया तो उसने कहा कि इसकी जांच महिला पुलिस अधिकारी ऑनलाइन करेंगी। छात्रा को व्हाट्सअप कॉल कर वीडियो की जांच के नाम पर न्यूड होने के लिए कहा। सहमी छात्रा ने कहा मान लिया।
छात्रा की हिम्मत को पुलिस ने सराहा
पुलिस अधिकारियो ने बताया कि वीडियो कॉल कर एडिट अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा आम हो चुका है। बदनामी के डर से प्राय रोज लोग ठगे जा रहे हैं लेकिन पुलिस के पास कभी-कभार पहुंच रहा है। बीएचयू के केस में छात्रा के हिम्मत दिखाने पर अपराधी पकड़े गये हैं। पुलिस आयुक्त ने अपील की कि ऐसे केस किसी के पास हों तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। पता और नाम गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा पीड़ित छात्रा ने हिम्मत से काम लिया है।