रायबरेली: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था की भीड़

रायबरेली: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था की भीड़

रायबरेली। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा तटों से लेकर देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा । शहर से लेकर गांव तक हर जगह भक्ति भावना में डूबे लोगों ने पूजा अर्चना की है । इस दौरान मंदिरों में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध थे। शहर के मंशा देवी मंदिर में प्रातःकाल से भी …

रायबरेली। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा तटों से लेकर देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा । शहर से लेकर गांव तक हर जगह भक्ति भावना में डूबे लोगों ने पूजा अर्चना की है । इस दौरान मंदिरों में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध थे।

शहर के मंशा देवी मंदिर में प्रातःकाल से भी भक्तों का आगमन शुरू हो गया था । दिन चढ़ते चढ़ते भिड़ बढ़ती गई । भक्तों ने पूजा की , मां के चरणों में चुनरी , प्रसाद भी अर्पित किया । उधर जिले के गंगा तट गेगासों , डलमऊ , गोकना , पूरे तीर आदि घाटों पर भी स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही । श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ साथ मां भागीरथी की पूजा भी की है ।  सबसे अधिक भीड़ डलमऊ और गोकना गंगा घाट पर थी । दोनों स्थानों पर हजारों की संख्या में महिलाएं , पुरुष व बच्चो ने भी गंगा स्नान किया है ।

इन गंगा घाटों पर मेला जैसा दृश्य था । भारी भीड़ देखते हुए गंगा घाट पर भी पुलिस बल के साथ साथ प्रशासन ने गोताखोर तैनात किए थे । उधर ऊंचाहार क्षेत्र के शक्तिपीठ ज्वाला देवी मंदिर बहेरवा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी । यहां पर सुबह से ही भंडारे का भी प्रबंध किया गया था । जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद भी प्राप्त किया है । इसके अलावा घर घर ने शनिवार को ही देवी की स्थापना भी हुई है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी पूजा की धूम रही है ।

पढ़ें-सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय बैठक, नवरात्र को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए यह निर्देश