यूपी: अफसरों से रार पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल- कोई मतभेद नहीं…

यूपी: अफसरों से रार पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल- कोई मतभेद नहीं…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों और नेताओं में छिड़ी जंग पर योगी सरकार में आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सफाई देते हुये कहा कि वे किसी तरह से असंतुष्ट नही हैं। सरकार सीएम योगी के निर्देशों पर काम कर रही है। लखनऊ में आज गुरुवार पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों और नेताओं में छिड़ी जंग पर योगी सरकार में आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सफाई देते हुये कहा कि वे किसी तरह से असंतुष्ट नही हैं। सरकार सीएम योगी के निर्देशों पर काम कर रही है। लखनऊ में आज गुरुवार पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि उनके और अपर मुख्य सचिव के बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। अधिकारी नीतियों को पहुंचाने जो काम कर रहे हैं। दिनेश खटीक का अपना मामला है।

दरअसल, चर्चा थी कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी अफसरों को नाराज हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार में फंसे एक आबकारी अधिकारी को बर्खास्त करने के बारे में फाइल पर नोटिंग की। विभाग के एक उच्चाधिकारी की ओर से बड़े आर्थिक दंड के रूप में उसकी पेंशन व इंक्रीमेंट कटौती की सिफारिश की गई थी। मंत्री ने अड़ कर अधिकारी को बर्खास्त करवाया। वह भी अपने एसीएस को लेकर सहज नहीं हैं।

आपको बता दें कि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की पेशकश के साथ ही प्रदेश सरकार में मंत्रियों और अफसरों में रार उभरकर सामने आ गई है। मंत्रियों की भीतरखाने सुगबुगाहट और छटपटाहट से साफ है कि वे अधिकारियों के आगे असहाय सा महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, ग्राम्य विकास, आबकारी, माध्यमिक और ऊर्जा विभाग में तो मंत्रियों को ऐसे ही हालात से दो-चार होना पड़ रहा है।

वहीं राज्यमंत्रियों में भी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा कामकाज बांटवारे को लेकर असंतोष होने की चर्चाएं हैं। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को सामंजस्य बनाकर काम करने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें:-हरदोई में बोले नितिन अग्रवाल- स्वास्थ्य और शिक्षा पर अधिक जोर दे रही है सरकार

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता