UP Election 2022: अखिलेश के मैनपुरी से चुनाव मैदान में उतरने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उठाए गंभीर सवाल…
लखनऊ। बीजेपी ने अखिलेश की करहल सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कई सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश को अगर यह लगता है कि करहल उनके लिए सुरक्षित सीट है तो यह उनकी गलतफहमी है, जो विधानसभा चुनाव में दूर हो जाएगी। उनके पिता मुलायम सिंह …
लखनऊ। बीजेपी ने अखिलेश की करहल सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कई सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश को अगर यह लगता है कि करहल उनके लिए सुरक्षित सीट है तो यह उनकी गलतफहमी है, जो विधानसभा चुनाव में दूर हो जाएगी।
उनके पिता मुलायम सिंह यादव बीएसपी अध्यक्ष मायावती की अपील के बाद किसी तरह से मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत पाए थे। इस बार भाजपा करहल में साइकिल को पंक्चर कर देगी ताकि वह एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ न पहुंच सके।
पढ़ें- लखनऊ: कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का शिवपाल पर दबाव, सता रहा ये डर…