15 दिन में एक करोड़ सदस्य बनायेगी यूपी कांग्रेस : बघेल

15 दिन में एक करोड़ सदस्य बनायेगी यूपी कांग्रेस : बघेल

लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जिसे बचाने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की है। संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरूआत करते हुये बघेल ने कहा …

लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जिसे बचाने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की है। संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरूआत करते हुये बघेल ने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी है।

पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का है। उन्होंने कहा कि संविधान ही देशवासियों को एकजुट रखता है। सबको बराबरी का अधिकार हमारा संविधान देता है। उस संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जितनी भी संस्थायें हमें सरक्षण देती हैं। उन्हें कमजोर करने की कोशिश हो रही है। ऐसे संविधान की और देश की एकता और अखण्ता को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

पढ़ें: हरदोई: भाजपा को जिले में आज लगेगा बड़ा झटका, जानें क्या…

जब देश आजाद हुआ, भारत में सुई तक नहीं बनती थी। सुई से लेकर राकेट बनाने तक का कार्य कांग्रेस ने किया और यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है। जो लड़ाने का, बरगलाने का काम कर रहें हैं, उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस यहीं कह रही है कि हम बरगलाने, लड़ाने का काम नहीं बल्कि लोंगों के विकास के लिए काम करेंगे। प्रियंका गांधी ने वादा नहीं, संकल्प नहीं बल्कि प्रतिज्ञा की है कि जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ है, वो उत्तर प्रदेश में भी होगा एक बार कांग्रेस को मौका दीजिए।

यह भी पढ़ें: हरदोई: विधवा पर दबंगों का टूटा कहर, पीड़िता के केस पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

ताजा समाचार

द. कोरिया : नेशनल असेंबली ने कार्यवाहक राष्ट्रपति Han Duck-soo के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में किया मतदान 
पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, माता-पिता पर किया हमला...खुद भी जान देने की कोशिश
छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के तीन लोगों का जला शव बरामद, सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका
Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!
IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कहा-यशस्वी जयसवाल का रन आउट होना इस मैच के संदर्भ में बड़ी घटना
फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार