उन्नाव: अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोरी की मौत, चाचा-चाची जख्मी

उन्नाव: अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोरी की मौत, चाचा-चाची जख्मी

नवाबगंज/उन्नाव। जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में स्कूटी सवार चाचा-चाची के साथ मांगलिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रही भतीजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में स्कूटी सवार चाचा-चाची …

नवाबगंज/उन्नाव। जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में स्कूटी सवार चाचा-चाची के साथ मांगलिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रही भतीजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में स्कूटी सवार चाचा-चाची गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे के वक्त स्कूटी सवार शादी समारोह से घर वापस लौट रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव बहाउद्दीनपुर निवासी रामखेलावन 41 पुत्र रामस्वरूप व उनकी पत्नी गुड्डी 40 गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्कूटी सवार चाचा-चाची के साथ घर वापस लौट रही भतीजी सोनी 18 पुत्री अंगद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को नवाबगंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुड्डी को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अजगैन पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिलने पर आनन फानन परिजनों के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंची मृतका की मां माया का रो रोकर बुरा हाल था। मृतका सोनी चार भाई बहनों में तीसरी संतान थी। इससे दो बड़े भाई सोनू व मोनू सूरत स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं।

वही छोटी बहन मोनी अभी पढ़ाई कर रही। मृतका का पिता अंगद कानपुर स्थित फुटवियर फैक्ट्री में काम करता है। परिजनों ने बताया कि बीती रात मृतका के नेवरना निवासी मामा की बेटी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए सभी परिजन नेवरना गए थे। जहाँ से शनिवार सुबह घर वापस लौटने के लिए मृतका अपने चाचा-चाची के साथ स्कूटी से निकली थी। इस दौरान राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:-बात-बात पर लोगों को लाइन में लगाने वाली भाजपा की विदाई तय : अखिलेश यादव

ताजा समाचार