उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना, 20 यात्री घायल, बस ड्राइवर का कटा हाथ

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना, 20 यात्री घायल, बस ड्राइवर का कटा हाथ

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरूवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया हैं। इस सड़क हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दुर्घटना में बस के ड्राइवर का हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे के चलते त्तकाल ही ड्राइवर को लखनऊ के ट्रांमा …

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरूवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया हैं। इस सड़क हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दुर्घटना में बस के ड्राइवर का हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे के चलते त्तकाल ही ड्राइवर को लखनऊ के ट्रांमा सेंटर में रेफर किया गया हैं।

आपको बता दें कि यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हैं। इस सड़क दुर्घटना में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रीयों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बस नेपाल के पोखरा से दिल्ली जा रही थी।

यात्रा के दौरान यह बस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहर पुरवा गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें बस में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं इस हादसे में बस चालक का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया। ड्राइवर को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया और घायल सभी यात्रियों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।

पढ़ें-बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना, आठ लोगों की मौत, 20 घायल