‘रुपया नहीं गिर रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है’ अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब

‘रुपया नहीं गिर रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है’ अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब

वॉशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 24 द्विपक्षीय बैठकें हुईं। इसके अलावा सचिवों और मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अपने समकक्षों के साथ 25 बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना …

वॉशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 24 द्विपक्षीय बैठकें हुईं। इसके अलावा सचिवों और मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अपने समकक्षों के साथ 25 बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मजबूत हो रहा है। लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम क्रिप्टोकुरेंसी से संबंधित मामलों पर जी20 के दौरान चर्चा चाहते हैं ताकि जी20 के सदस्य इस पर चर्चा करके वैश्विक स्तर पर एक ढांचे या एसओपी बनाने की दिशा में बढ़ सकें। तकनीकी रूप से संचालित नियामक ढांचा तैयार किया जा सकता है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने कई G20 सदस्यों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की है … हम ऐसे समय में अध्यक्षता कर रहे हैं, जब बहुत सारी चुनौतियां हैं, हमें अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होगा, इससे हम सर्वोत्तम तरीके से नेविगेट कर सकते हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की हाल में संपन्न सालाना बैठकों में भारत समेत कई देशों ने विकसित देशों के राजनीतिक और आर्थिक निर्णयों के ‘वैश्विक’ प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है। सीतारमण ने कहा कि उन्होंने यहां अपनी बैठकों के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।

ये भी पढ़ें : दुनिया बढ़ रही है खतरनाक मंदी की ओर, विकासशील देशों के समक्ष कर्ज संकट की समस्या : World Bank

इस सप्ताह की शुरुआत में सीतारमण ने कहा था कि निकट भविष्य में विकसित देशों को अपने राजनीतिक और आर्थिक फैसलों के वैश्विक प्रभाव की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और महज अपने लोगों के नैतिक और लोकतांत्रिक दायित्वों को पूरा करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने के बजाय सुरक्षा उपाय करने चाहिए। उनकी यह टिप्पणियां ऐसे वक्त में आयी है जब अमेरिका की अगुवाई में पश्चिम देशों ने रूस से तेल का आयात कम कर दिया है और वह अन्य देशों को भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने रूस से तेल खरीदा तो उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

सीतारमण ने शनिवार को यहां भारतीय पत्रकारों के एक समूहों के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने अपनी द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय बैठकों के दौरान भी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, मैंने किसी एक मंत्री या उनकी प्रतिक्रिया पर गौर नहीं किया लेकिन मैंने यह कहा। संयोग से एक अलग बैठक में मुल्यानी (इंद्रावती, इंडोनेशिया के वित्त मंत्री) ने भी यह मुद्दा उठाया। शायद एक या दो देशों ने भी यह मुद्दा उठाया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो संभवत: नाइजीरिया के वित्त मंत्री ने भी आवाज उठायी। सीतारमण 11 अक्टूबर से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। आईएमएफ तथा विश्व बैंक की सालाना बैठकों में भाग लेने के अलावा उन्होंने यात्रा के दौरान कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

ये भी पढ़ें : Logistical Marvel: IMF ने भारत के Direct Cash Transfer Scheme की जमकर की तारीफ

ताजा समाचार

Rojgar Sevak: रोजगार सेवक के समायोजन को चुनौती देने का अधिकार ग्राम पंचायत को नहीं, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट
Constitution Day 2025: मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान दिवस पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं, जानें क्या कहा....
Maharashtra News: 'वर्षा’ के बाहर पहुंचे समर्थकों से एकनाथ शिंदे ने की यह खास अपील
Meerut News: पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी बने IPL के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, इस टीम ने चमकाई किस्मत
संविधान दिवस आज: CM योगी बोले- हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों, अधिकारों की अभिव्यक्ति