उम्मीद एक नया सवेरा NGO ने ग्रामीण बच्चों को निशुल्क अध्ययन सामग्री वितरित करने का लिया संकल्प
बरेली, अमृत विचार। लवी सिंह द्वारा संचालित उम्मीद एक नया सवेरा NGO ने ग्रामीण बच्चों को निशुल्क अध्ययन सामग्री वितरित करके भविष्य में भी उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का संकल्प लिया। इस NGO की संस्थापक के अनुसार ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं और इन पर ही देश की भावी प्रकृति और प्रगति …
बरेली, अमृत विचार। लवी सिंह द्वारा संचालित उम्मीद एक नया सवेरा NGO ने ग्रामीण बच्चों को निशुल्क अध्ययन सामग्री वितरित करके भविष्य में भी उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का संकल्प लिया। इस NGO की संस्थापक के अनुसार ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं और इन पर ही देश की भावी प्रकृति और प्रगति आधारित हैं अतः उनका आधार भी बहुत मजबूत होना चाहिए इसलिए जितना शीघ्र हो सके उनको अच्छी शिक्षा सामग्री के द्वारा उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
बता दें की ये NGO पिछले काफी समय से ऐसे ही समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में लग्न है चाहे वह बाल शिक्षा या महिला शिक्षा का मुद्दा हो या फिर जरूरतमंदो के आहार और पोषण की प्रतिपूर्ति का विषय हो उम्मीद एक नया सवेरा सदैव ही इन मुद्दों और विषयों के संबंध में सक्रिय रहता है। वितरण कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका लवी सिंह व परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: जीत के बाद महाराज सिंह ढोल नगाड़ों के साथ पहले पहुंचे केशव कृपा भवन बाद में पार्टी कार्यालय