तमिलनाडु के इरोड में चंदन की लकड़ी और तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

तमिलनाडु के इरोड में चंदन की लकड़ी और तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

इरोड, तमिलनाडु। तमिलनाडु के इरोड जिले के थलवडी में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 35 किलोग्राम चंदन की लकड़ी और तमंचा मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास चंदन की लकड़ी के लटठे होने की सूचना मिलने के बाद थलवडी …

इरोड, तमिलनाडु। तमिलनाडु के इरोड जिले के थलवडी में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 35 किलोग्राम चंदन की लकड़ी और तमंचा मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास चंदन की लकड़ी के लटठे होने की सूचना मिलने के बाद थलवडी वन विभाग के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार की रात इलाके में मौजूद शैफुल्ला और कासिम शरीफ नामक व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उनके घरों में 35 किलोग्राम चंदन की लकड़ी के लटठे जिन्हें टुकड़े कर रखा गया था मिला और इसी के साथ तमंचा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान चंदन के पेड़ों को काटने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को भी उनके घरों से जब्त किया गया। वन अधिकारियों ने बिना अनुमति चंदन की लकड़ी रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है जो कथित तौर पर चंदन की लकड़ी का मुख्य विक्रेता है।

 

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे इंजीनियर को गिरफ्तार किया