9 दिसंबर को बदली रहेगी लखनऊ के इन रूटों की यातायात व्यवस्था, देखें आसान रूट

9 दिसंबर को बदली रहेगी लखनऊ के इन रूटों की यातायात व्यवस्था, देखें आसान रूट

लखनऊ। आने वाले 9 दिसंबर यानी गुरुवार को सन् 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्ति के उपलक्ष में विधानसभा के सामने स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह मनाया जाना प्रस्तावित है। इस स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में आयोजित कार्यक्रमों का रिहर्सल पांचवा  7 दिसंबर को होगा। वहीं गुरुवार 9 दिसंबर को कार्यक्रम शुरू होने पर सुबह 8:00 …

लखनऊ। आने वाले 9 दिसंबर यानी गुरुवार को सन् 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्ति के उपलक्ष में विधानसभा के सामने स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह मनाया जाना प्रस्तावित है। इस स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में आयोजित कार्यक्रमों का रिहर्सल पांचवा  7 दिसंबर को होगा। वहीं गुरुवार 9 दिसंबर को कार्यक्रम शुरू होने पर सुबह 8:00 बजे से विधानसभा के मुख्य मार्ग पर कार्यक्रम होगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इसके लिए ए, बी, सी, डी प्लान बना कर वाहन बदले मार्ग से आवागमन होगा।

यहां देखें रूट

इधर रोक रहेगी

-केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय, राणा प्रताप चौराहा की ओर रोडवेज एवं सिटी बसें नही जा सकेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर व हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।

इधर रोक रहेगी

-बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैंट होकर जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वर्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेगा।

 

इधर रोक रहेगी

-रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेंडी एवं कंधारी बाजार (सुपर मार्केट) लालबाग चौराहा के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इधर रोक रहेगी

-सिसेंडी की तरफ व कंधारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा।

उक्त दोनों रूट के वाहन इधर से जाएं

उक्त दोनों मार्गो के वाहन डा. सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

 

प्लान सी-विधानसभा के सामने की यातायात व्यवस्था

इधर रोक रहेगी

-हजरतगंज चौराहा से रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर पांच व सात दिसंबर को सुबह आठ बजे से व नौ दिसंबर को सुबह सात बजे से वाहनों का ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा।

-नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

-महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैंट होकर जा सकेगे।

इधर रोक रहेगी

-गोमतीनगर से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगा।

इधर से जाए

-यह यातायात संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-पार्क चौराहा से कोई यातायात डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर भी रोक रहेगी

-जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा।

-डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात बैंक आफ इंडिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

-कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा

इधर से जाएं

-यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशांत हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-नरही से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर जा सकेगा।

 

प्लान डी-सुभाष, परिवर्तन चौक, केडीसिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात व्यवस्था

इधर रोक रहेगी

-आईटी चौराहा, कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गांधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

-यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर जा सकेगा।

इधर रोक रहेगी

-संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगी।

इधर से जाएं

यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुंड धाम तिराहा, पीएनटी, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर जा सकेगी।

इधर रोक रहेगी

-गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज व सिटी बसें गाधी सेतु (1090), पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगी।

इधर से जाएं

-यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैंट होकर या समतामूलक, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर जा सकेगी।

इधर रोक रहेगी

-चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधानसभा, हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगी।

इधर से जाएं

यह मवैया, आलमबाग, कुंवर जगदीश, कैंट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर जा सकेगी।

इधर रोक रहेगी

-कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नहीं आ सकेगी।

इधर से जाएं

-बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेगी।

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट