त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इस तरह बनाएं नारियल तेल से बॉडी लोशन

त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इस तरह बनाएं नारियल तेल से बॉडी लोशन

त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हर कोई बॉडी लोशन का इस्तेमाल करता है। कई तरह के बॉडी लोशन मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन अक्सर इन लोश्नस में कुछ केमिकल्स मिले होते हैं, जो आपकी स्किन को अंदर अंदर नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे ये लोशन आसानी से आपकी स्किन को ड्राई …

त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हर कोई बॉडी लोशन का इस्तेमाल करता है। कई तरह के बॉडी लोशन मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन अक्सर इन लोश्नस में कुछ केमिकल्स मिले होते हैं, जो आपकी स्किन को अंदर अंदर नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे ये लोशन आसानी से आपकी स्किन को ड्राई नहीं होते हैं।

ऐसे में आइए जानते हैं किन चीजों से आप घर पर ही बैठकर स्किन को पोषण और ड्राई होने से बचाए रखने वाले मॉइश्चराइजर आसानी से बना सकते हैं। नारियल तेल से तैयार बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखता है, तो आज हम आपको बताते हैं कि इस खास लोशन को किस तरह बनाएं।

बॉडी लोशन बनाने के लिए चाहिए
1. एक कप नारियल तेल।
2. एक चम्मच विटामिन ई गोली का लिक्विड।
3. एसेंशियल ऑयल।

ऐसे बनाएं बॉडी लोशन
1. लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को सबसे पहले गर्म करेंगे, क्योंकि सर्दियों में अक्सर रखा हुआ तेल जम जाता है।
2 ऐसे मे तेल के पिघल जाने के बाद इसमें विटामिन ई गोली का तेल डाल दें।
3. अब इसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे, आप इसे मिक्सी में ब्लेंड भी कर सकते हैं और जब इसमें सफेद रंग का टेक्सचर दिखने लगे, तो मिक्सी से निकाल लें।
4. इसके बाद यह स्मूद पेस्ट की तरह नजर आने लगेगा, तो फिर इसमें आप एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और मिक्स करें।
5. इस तरह से आसानी से होममेड नारियल तेल का बॉडी लोशन बनकर तैयार हो जाएगा।
6. इसको फिर आप किसी बॉटल में बंद करके रख दें और आसानी से इसका उपयोग अपनी स्किन पर करेंगे।

इसे भी पढ़ें…

वजन घटाना है तो यूं बनाएं अजवाइन का पानी, मिलेगा फायदा