TMKOC: शो छोड़ने की बात पर अड़े तारक मेहता उर्फ Shailesh Lodha, नहीं उठा रहे प्रोड्यूसर का फोन

मुंबई। मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को शैलेष लोढ़ा अलविदा कहने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के फोन नहीं उठा रहे हैं। इतना ही …
मुंबई। मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को शैलेष लोढ़ा अलविदा कहने वाले हैं।
रिपोर्ट की मानें तो शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के फोन नहीं उठा रहे हैं। इतना ही नहीं, शैलेश लोढ़ा उन एक्टर्स का भी फोन अटेंड नहीं कर रहे जो उन्हें शो में वापस आने के लिए उनको मना रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि शैलेश लोढ़ा से फोन पर बात करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्होंने सेटिंग कुछ इस तरह की है कि ज्यादातर कॉल्स एक रिंग होने के बाद डिसकनेक्ट हो जाती हैं।
प्रोड्यूसर शैलेश को शो में वापस लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। लेकिन उनकी ये कोशिश नाकामयाब नजर आ रही है। अब जिस तरह से शैलेश लोढ़ा शो की टीम और प्रोड्यूसर से दूरी बनाते दिख रहे हैं उससे तो यही लगता है उन्होंने तारक मेहता छोड़ने का पक्का मन बन लिया है।
पढ़ें- TMKOC: दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात