ये है मच्छर भगाने की HI-Tech तरकीब, Video देखने के बाद आप भी कहेंगे- जबरा फैन हो गया
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- मैं तो जबरा फैन हो गया, क्या दिमाग लगाया है। दरअसल, बरसात की दस्तक होते ही लगभग हर जगह जो एक समस्या कॉमन हो जाती है, वो है मच्छर। ये जीव अपने साथ मलेरिया से लेकर डेंगू …
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- मैं तो जबरा फैन हो गया, क्या दिमाग लगाया है। दरअसल, बरसात की दस्तक होते ही लगभग हर जगह जो एक समस्या कॉमन हो जाती है, वो है मच्छर। ये जीव अपने साथ मलेरिया से लेकर डेंगू तक जैसी भंयकर बीमारी लाता है। मच्छर भगाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट और डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन फिर ये भागने के नाम नहीं लेते और हमारा सारा खून चूस जाते हैं लेकिन इन दिनों जो मच्छर भगाने का जुगाड़ वायरल हुआ है उसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ये जुगाड़बाज एक छोटा नोबेल पुरस्कार तो जरूर मिलना चाहिए।
जुगाड़ ऑफ द ईयर..
इस साल का नोबेल पुरस्कार तो बनता है ❤️❤️. pic.twitter.com/j8cZN5NOEC— Savita Bishnoi (@SavitaBishnoi13) September 5, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरा है जिसके भीतर मवेशी रखे हैं और एक फर्राटा पंखा तेजी से चल रहा है और उसके पास ही नीम की पत्तियों को सुलगाया गया है, ताकि उसके धुएं से मच्छर को भगाया जा सके। उस धुएं को कमरे के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए बगल में टेबल फैन लगा दिया गया है और फिर जैसे-जैसे पंखा घूमता है, उसके साथ धुआं भी इधर से उधर फैलने लगता है जिससे कोने में छुपे मच्छर खत्म हो जाएं।