गंगा एक्सप्रेस वे बलिया तक बनाने की थी योजना : सतीश चंद्र मिश्रा

हरदोई। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे का शनिवार को शिलान्यास होने के साथ ही इस परियोजना का श्रेय लेने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसे पूर्ववर्ती मायावती सरकार में बनायी गयी परियोजना बताते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार पर इस एक्सप्रेस वे …
हरदोई। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे का शनिवार को शिलान्यास होने के साथ ही इस परियोजना का श्रेय लेने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसे पूर्ववर्ती मायावती सरकार में बनायी गयी परियोजना बताते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार पर इस एक्सप्रेस वे की दूरी कम करने का आरोप लगाया है।
बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यहां एक रैली में कहा कि इस गंगा एक्सप्रेस वे की योजना मायावती सरकार में बनी थी और इसे मेरठ से बलिया तक बनाने की बात कही गयी थी। मगर भाजपा सरकार ने इसे प्रयागराज तक सीमित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 600 किमी की दूरी वाले गंगा एक्सप्रेस वे का शाहजहांपुर में लोकार्पण किया। इससे पहले बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कहा है कि उनकी सरकार में बनी इस परियोजना को सपा, भाजपा और कांग्रेस के विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने की हड़ताल
मिश्रा ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पिछली सरकारों के कामों को नये नाम से लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को बलिया तक बनाने की योजना बनायी थी। अगर केंद्र सरकार ने उस समय इस परियोजना में अड़ंगे लगाये बिना मंजूरी दे दी होती तो ये एक्सप्रेस वे उसी समय बन जाता।
यह भी पढ़ें:-भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का किया सफल परीक्षण, 2000 KM तक मारक क्षमता