बालों में एलोवेरा जेल लगाने के कमाल के हैं फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

बालों में एलोवेरा जेल लगाने के कमाल के हैं फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Benefits of Aloe Vera Gel: आज के दौर में बालों का झड़ना आम बात हो गई है। इसे रोकने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको शाइनी और बाउंसी हेयर चाहिए तो आपको एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में …

Benefits of Aloe Vera Gel: आज के दौर में बालों का झड़ना आम बात हो गई है। इसे रोकने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको शाइनी और बाउंसी हेयर चाहिए तो आपको एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के कई फायदे हैं। तो आइए, जानते हैं एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के फायदे-

ये भी पढ़ें- ज्यादा टेंशन लेने से नजर आने लगते हैं ये लक्षण, बचने के लिए करें ये काम

डैंड्रफ से छुटकारा
सर्दी का मौसम आते ही डैंड्रफ की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। ड्राय स्कैल्प होने की वजह से डैंड्रफ की प्रॉब्लम होती है। ऐसे में आपको डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप नहाने से आधा घंंटा पहले सिर में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।

सिल्की हेयर
आपको अगर कंडीशनर सूट नहीं करता, तो आप कंडीशनर की जगह पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में शैम्पू करने के बाद बालों में एलोवेरा जेल लगाकर इसे धो लें। इससे आपके बाल सिल्की नजर आएंगे।

हेयर फॉल
जिस तरह शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से कोई न कोई बीमारी आपको घेर लेती है, उसी तरह जब बालों में पोषण की कमी हो जाती है, तो हेयर फॉल होने लग जाता है। आपको सप्ताह में दो बार एलोवेरा का हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए।

स्कैल्प में खुजली होना
आपको अगर स्कैल्प में खुजली होती है, तो भी एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद है। आप एलोवेरा जेल में एक नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर 15-20 मिनट लगे रहने दें और फिर बाल शैम्पू से धो लें।

ये भी पढ़ें- Weight Loss: इस ड्रिंक को पीकर शहनाज ने घटाया अपना वजन, बताई ये ट्रिक