अयोध्या: क्रान्ति की तलवार विचारों के पत्थर से तैयार होती है : नवदीप रिनवा
अमृत विचार, अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा है कि क्रांति की तलवार विचारों से तैयार होती है। क्रांतिवीरों की जब भी बात होगी, भगत सिंह का नाम सबसे ऊपर होगा। मंडलायुक्त बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर नगर निगम स्थित प्रतिमा पर आयोजित श्रद्धा सुमन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे …
अमृत विचार, अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा है कि क्रांति की तलवार विचारों से तैयार होती है। क्रांतिवीरों की जब भी बात होगी, भगत सिंह का नाम सबसे ऊपर होगा। मंडलायुक्त बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर नगर निगम स्थित प्रतिमा पर आयोजित श्रद्धा सुमन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आयुक्त रिनवा ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यह कार्यक्रम सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मंडलायुक्त का समिति के संस्थापक ओमप्रकाश सिंह नाहर ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह, सूबेदार मेजर शिव शंकर सिंह, सूबेदार इतकाद हुसैन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैप्टन जेपी द्विवेदी, कैप्टन केके तिवारी, हवलदार रामानंद यादव, हवलदार दुल्हम यादव, आनंद अग्रहरि, शरद, कविंद्र साहनी, भारती सिंह, रीना द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें… अयोध्या: पृथ्वी व्यथा व रामजन्म के लीला प्रसंगों का मंचन