‘द कश्मीर फाइल्स’ पर IAS अधिकारी नियाज की टिप्पणी पर राज्य सरकार नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी- नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर मुखर हुए आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने ट्विटर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर घिरते जा रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार नियाज को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी। नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की थी। …
भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर मुखर हुए आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने ट्विटर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर घिरते जा रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार नियाज को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी। नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की थी। इस पर भाजपा के नेता और मंत्रियों ने नाराजगी जाहिर की है।
बताते चलें कि आईएएस अधिकारी नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा था कि अब मुस्लिम पर हुए अत्याचारों और हत्याओं पर भी फिल्म बननी चाहिएं तभी से प्रदेश के मंत्री और भाजपा के कुछ नेता नियाज से नाराज चल रहे हैं। पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज के बयानों पर आपत्ति उठाई थी।
राज्य सरकार नियाज को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी। इससे पहले भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी नियाज खान पर कार्रवाई की मांग की थी। अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं। अधिकारियों की अपनी लक्ष्मण रेखा होती है और नियाज उसका उल्लंघन कर रहे हैं।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री और आईएएस अधिकारी नियाज खान आमने-सामने आ गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार नियाज खान को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी।
इसे भी पढ़ें-
पत्रकार की शिकायत पर अदालत ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को जारी किया समन