मुलायम के निधन पर छलका मौलाना राबे हसनी नदवी का दर्द, बोले- नेताजी थे मुसलमानों के सच्‍चे हमदर्द

मुलायम के निधन पर छलका मौलाना राबे हसनी नदवी का दर्द, बोले- नेताजी थे मुसलमानों के सच्‍चे हमदर्द

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को ग्रुरुग्राम के मेंदाता हॉस्पिटल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास सैफई लाया गया है। जहां देश की तमाम बड़ी हस्तियां मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। इसी …

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को ग्रुरुग्राम के मेंदाता हॉस्पिटल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास सैफई लाया गया है। जहां देश की तमाम बड़ी हस्तियां मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने भी नेताजी को याद किया। उन्होंने पूर्व सीएम मुलायम सिंह के निधन पर अपने गम का इजहार किया। मौलाना नदवी ने कहा कि मुलायम सिंह अल्पसंख्यकों के सच्चे हमदर्द थे और उनके संवैधानिक अधिकार और तरक्की के लिए कोशिश करते रहते थे।

पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “मुलायम सिंह यादव सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे और इस सिलसिले में उन्होंने कई अहम काम किए. उनका निधन हम सब के लिए बड़ा नुकसान है।”

यह भी पढ़ें:-सपा संरक्षक की हालत स्थिर, सलामती के लिए हवन यज्ञ जारी