गुजरात में बड़ा हादसा: अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हादसा हो गया है। यहां लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है। महापौर के.जे. परमार (अहमदाबाद, गुजरात) ने बताया …

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हादसा हो गया है। यहां लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है।

महापौर के.जे. परमार (अहमदाबाद, गुजरात) ने बताया कि एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है। उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई। ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई। इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है। हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों की पहचान राजमल सु. खराडी (25), पंकजभाई शं. खराडी (21), जगदीशभाई र. नायक (21), संजयभाई बा. नायक (20), अश्विन सो. नायक (20) और मुकेशभाई भ. नायक (25) के रूप में की गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खडिया ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली और वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें : फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना बोलीं- हम 2025 तक अपने देश में 20,000 भारतीय छात्र चाहते हैं