ईरान में 1979 में अमेरिकी दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन की घटना को किया याद

ईरान में 1979 में अमेरिकी दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन की घटना को किया याद

ईरान। ईरान ने 1979 को तेहरान में अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन की घटना को शुक्रवार को याद किया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देशभर में हुए कई विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरों का प्रसारण किया और इस दौरान तेहरान में कई प्रदर्शनकारी हाथों में उन ड्रोन के आकार की त्रिकोण तख्तियां थामे नजर आए, …

ईरान। ईरान ने 1979 को तेहरान में अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन की घटना को शुक्रवार को याद किया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देशभर में हुए कई विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरों का प्रसारण किया और इस दौरान तेहरान में कई प्रदर्शनकारी हाथों में उन ड्रोन के आकार की त्रिकोण तख्तियां थामे नजर आए, जिनका उपयोग रूस यूक्रेन युद्ध में कर रहा है।

तेहरान में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ दिखी, जहां चादर लपेटे महिलाएं इस्लामिक गणतंत्र का झंडा लहरा रही थीं। वहीं, देश में अन्य स्थानों पर हुए विरोध-प्रदर्शन में कम संख्या में लोग दिखाई दिए। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के भी तेहरान में पूर्व अमेरिकी दूतावास के सामने जनता को संबोधित करने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि चार नवंबर, 1979 को छात्र तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास की चारदिवारी पर चढ़ गए थे, जो तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर द्वारा गंभीर रूप से बीमार शाह मोहम्मद रजा पहलवी को अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने की अनुमति देने से नाराज थे।

ये भी पढ़ें:- Israel: बेंजामिन नेतन्याहू ने की सत्ता में वापसी, बहुमत से प्रधानमंत्री येर लैपिड को हराया