ठाणे: प्लास्टिक के 17 कबाड़ गोदामों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे के शील फाटा में एक गोदाम परिसर में स्थित 17 प्लास्टिक कबाड़ गोदामों में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह चार …
ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे के शील फाटा में एक गोदाम परिसर में स्थित 17 प्लास्टिक कबाड़ गोदामों में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह चार बजे आग लगी। सांवत ने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।
नवी मुम्बई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन(एनएमएमसी) और ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के दो-दो दमकलों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब नौ बजे आग पर नियंत्रण पाया। सूत्रों के अनुसार अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मौके पर ‘कूलिंग ऑपरेशन’ शुरू था।
ये भी पढ़ें- विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने पर जल्द फैसला लेंगे बोम्मई