T20WC: टीम इंडिया को लगा झटका, सेमीफाइनल मैच से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

T20WC: टीम इंडिया को लगा झटका, सेमीफाइनल मैच से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

एडिलेड। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ की कलाई पर चोट लगी। हालांकि, यह चोट गंभीर नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित नेट्स में थ्रोडाउन प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने 18-20 बॉल ही …

एडिलेड। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ की कलाई पर चोट लगी। हालांकि, यह चोट गंभीर नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित नेट्स में थ्रोडाउन प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने 18-20 बॉल ही खेली थी कि आर्मर राघवेंद्र की एक गेंद उनके दाहिने हाथ की कलाई में लगी और वे प्रैक्टिस छोड़कर बाहर आ गए। करीब 40 मिनट के मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद रोहित शर्मा प्रैक्टिस पर दोबारा लौट आए। रोहित की चोट पर BCCI की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup : सूर्यकुमार ने बताया अनोखे शॉट्स के पीछे का राज, देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो-वीडियो में देखा जा सकता है, चोट लगने के बाद रोहित ने प्रैक्टिस छोड़ दी और नेट्स से बाहर आकर बैठ गए। तभी मेडिकल सपोर्ट उनके पास पहुंचा। इस दौरान रोहित अपनी कलाई में आइसिंग करते नजर आए।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मंगलवार नेट्स सेशन से नदारद रहे। वहीं, दिनेश कार्तिक और कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस करने आए। टीम इंडिया को 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से दूसरा सेमीफाइनल खेलना है। इंग्लैंड को हराने के बाद ही टीम खिताबी दौर में पहुंच सकेगी। उधर, सिडनी में 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  T20 WC 2022 : ‘अब तो वर्ल्ड कप पक्का!’, भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में फील्ड अंपायर होंगे कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल

 

 

ताजा समाचार

करोड़पति बनने के लिए आजमाएं अपनी किस्मत, अमिताभ बच्चन ने की 'KBC 17' की अनाउंसमेंट, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन डेट 
वक्फ बोर्ड के कब्जे में 548 सरकारी संपत्तियां; जिले में कुल 1669 संपत्तियां वक्फ बोर्ड की बताई गई, प्रशासन सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज चुका
Bareilly: कॉपी-किताबें ही नहीं स्टेशनरी का सामान भी हुआ महंगा, अभिभावकों की अब जेब और होगी ढीली
Kanpur: हमीरपुर समानांतर हाईवे के लिए बनेगी DPR, कितनी भूमि का अधिग्रहण और मुआवजा राशि खर्च होगी, इतने माह में तय होगा
मुजफ्फरनगर: वक्फ बिल का विरोध करने वालों के खिलाफ एक्शन, 24 से अधिक लोगों को नोटिस जारी
पीलीभीत: पति ने फर्जी अभिलेख तैयार कर पत्नी के नाम से लिया लोन, FIR