T20 World Cup 2022 : ‘मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है’, भारत-पाक मैच देखने नहीं जाएंगे रमीज राजा

नई दिल्ली। मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है। दोनों टीमों के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर जंग देखने को मिलती है। …
नई दिल्ली। मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है। दोनों टीमों के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर जंग देखने को मिलती है। इस मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मैच को लेकर कहा कि मैं मैच देखने नहीं जाऊंगा, मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है।
‘घर पर ही देखूंगा मैच’
रमीज़ राजा ने समा टीवी पर इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच देखने नहीं जाऊंगा। मैं इससे भावात्मक जुड़ा हूं। मैं इसलिए यह मुकाबला देखने नहीं जाऊंगा, क्योंकि वहां मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है। कई लोगों ने मुझसे वर्ल्ड कप का पहला मैच देखने को कहा। लेकिन, मैंने उन्हें मना कर दिया। मैं घर में टीवी पर ही इस मैच को देखूंगा।
‘पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती है’
उन्होंने आगे बात करते हुए पाकिस्तान टीम को लेकर चिंता ज़ाहिर की। रमीज़ राजा ने कहा, “मुझे पता है कि टीम के मिडिल ऑर्डर में काफी दिक्कतें हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम अक्सर मुश्किल में फंस जाती है, लेकिन यह ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल न निकाला जा सके। मेरे हिसाब से पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती है। वह ट्रॉफी जीतने के मकसद से ही ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, न की रनरअप बनने के लिए।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने दी ‘प्यार’ न करने की सलाह, यूजर्स बोले- ‘जल्दी फील्ड पर आ जाओ’