T20: विल जैक्स की तूफानी पारी, बांग्ला टाइगर्स की पहली जीत

T20: विल जैक्स की तूफानी पारी, बांग्ला टाइगर्स की पहली जीत

अबुधाबी। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्ला टाइगर्स ने नार्दर्न वारियर्स को पांच विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। कप्तान रोवमैन पावेल की 63 रन की पारी से वारियर्स ने चार विकेट पर 126 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पावेल …

अबुधाबी। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्ला टाइगर्स ने नार्दर्न वारियर्स को पांच विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। कप्तान रोवमैन पावेल की 63 रन की पारी से वारियर्स ने चार विकेट पर 126 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

पावेल के अलावा मोईन अली ने 24 और समित पटेल ने नाबाद 21 रन बनाये। पावेल ने 27 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये। विल जैक्स ने हालांकि पावेल की पारी का रंग फीका कर दिया। उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाये जिससे टाइगर्स ने 9.1 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की।

बांग्ला टाइगर्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था। जैक्स और बेनी होवेल (11 गेंदों पर नाबाद 35) ने यहीं से 29 गेंदों पर 72 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। जैक्स ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जबकि होवेल ने चार चौके और एक छक्का लगाया।

इसे भी पढ़ें…

फुटबॉल लीग सेरी ए: नैपोली की पहली हार, इंटर मिलान ने जीवंत की खिताब की उम्मीदें

ताजा समाचार

बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
KKR vs PBKS: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, बेयरस्टो-शशांक के बल्ले ने किया कमाल
बरेली: PM मोदी के रोड शो में रथ के पीछे भी नहीं चल सके नेता, SPG ने रोका...काफिले को जाते देखते रह गए