गोरखपुर में छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर। जनपद के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 17 वर्षीय छात्र अंकुर की पीटकर व चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही युवकों पर लगा है। मृतक के भाई राहुल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया …
गोरखपुर। जनपद के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 17 वर्षीय छात्र अंकुर की पीटकर व चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही युवकों पर लगा है। मृतक के भाई राहुल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया था।
जिसमें दोनों पक्षों में समझौता भी हो चुका था। आज अपराह्न जब अंकुर सब्जी लेकर घर आ रहा था तो गांव में ही उसको घेरकर मनीष व जयहिंद समेत अन्य ने चाकू मारकर व ईंट से कुंच कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:-UP विधानसभा चुनाव में करीब 3 महीने बाकी, लेकिन सियासी घमासान अभी से शुरू
कांग्रेस विधायक आदिति सिंह आज ज्वाइन कर सकती हैं भाजपा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस की बागी विधायक आदिति सिंह आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामान थाम सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके साथ आजमगढ़ से बसपा विधायक वंदना सिंह और विधायक राकेश प्रताप सिंह भी भाजपा में शमिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई हैं राकेश प्रताप सिंह। बता दे कि बीते करीब डेढ़ साल से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी के खिलाफ लगातार बगावती रुख अख्तियार किया हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-यूपी चुनाव: कांग्रेस विधायक आदिति सिंह आज ज्वाइन कर सकती हैं भाजपा