UKSSSC पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने हल्द्वानी से की 27वीं गिरफ्तारी, यूपी के चंदौली का रहने वाला है आरोपी शशिकांत

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हल्द्वानी से एक और आरोपी शशिकांत को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के चंदौली और वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है। यह अब तक की 27वीं गिरफ्तारी है। शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने परीक्षा लीक मामले …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हल्द्वानी से एक और आरोपी शशिकांत को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के चंदौली और वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है। यह अब तक की 27वीं गिरफ्तारी है।
शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने परीक्षा लीक मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश किया है। साथ ही हल्द्वानी के नए सेंटर का भी हुआ खुलासा हुआ है।
एसटीएफ ने नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धानाचूली बैंड में नकल कराए गए 35 छात्रों को भी चिन्हित किया है। आरोपी शशिकांत के चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं। उत्तरप्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के खिलाफ साल 2013 में सीटीईटी परीक्षा में नकल कराने के मामले में हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज है।