आरटीओ दफ्तर के बाहर एक घंटे तक उपवास पर बैठे राज्य आंदोलनकारी

आरटीओ दफ्तर के बाहर एक घंटे तक उपवास पर बैठे राज्य आंदोलनकारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। विभिन्न मांगों को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने आरटीओ दफ्तर के बाहर धरना दिया और एक घंटे का उपवास रख प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्ट यूनियन और खनन संघर्ष समिति ने भी राज्य आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टर्स शुक्रवार को कुसुमखेड़ा स्थित आरटीओ दफ्तर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विभिन्न मांगों को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने आरटीओ दफ्तर के बाहर धरना दिया और एक घंटे का उपवास रख प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्ट यूनियन और खनन संघर्ष समिति ने भी राज्य आंदोलनकारियों को समर्थन दिया।

समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टर्स शुक्रवार को कुसुमखेड़ा स्थित आरटीओ दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन विभाग की कमियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने फिटनेस व्यवस्था को पूर्व की तरह करने ताकि फिटनेस में फेल होने पर दोबारा फीस ना  जमा करनी पड़े। आरटीओ दफ्तर में दो आरआई की व्यवस्था करने, टैक्स फीस के अतिरिक्त शुल्क वसूलने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने, स्थायी लाइसेंस बनाने के लिए दोनों विकल्प देने ताकि सिमुलेटर मशीन में फेल होने के बाद दोबारा वाहन चलाने पर लाइसेंस को पास किया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि यूजर चार्ज लेने के बाद भी कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए शौचालय और पानी का इंतजाम नहीं है ऐसे में महिलाओं को परेशानी होती है इसलिए आरटीओ दफ्तर में शौचालय, पानी की व्यवस्था की जाए। गुस्साए ट्रांसपोर्टर्स ने आरटीओ दफ्तर में धरना देकर एक घंटे का उपवास रखा। बाद में विभिन्न मांगों को लेकर आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा को ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान बालम सिंह बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, हेम पाठक, ईशा खान, आनंद आर्य, प्रताप जोशी, राजेश बिष्ट, पूरन खत्री, डीके शर्मा, देवेंद्र सिंह, हरिओम, भुवन जोशी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष राजकुमार नेगी, खनन समिति मनीष गौड़ ने भी धरना स्थल पहुंच कर समर्थन दिया।