क्रिकेट मैदान में भिड़े सपा-बीजेपी के विधायक, ये रहा नतीजा

क्रिकेट मैदान में भिड़े सपा-बीजेपी के विधायक, ये रहा नतीजा

लखनऊ। राजनीति के खेल में आमने-सामने आने वाले विधायक इस बार क्रिकेट के मैदान में भिड़े हैं। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। 20-20 ओवर के मैच में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को सात विकेट से हराया। …

लखनऊ। राजनीति के खेल में आमने-सामने आने वाले विधायक इस बार क्रिकेट के मैदान में भिड़े हैं। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। 20-20 ओवर के मैच में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को सात विकेट से हराया।

20-20 ओवर के इस मैच में भारतीय जनता पार्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 89 रन बनाए। 90 रनों का पीछा करने उतरी समाजवादी पार्टी की टीम ने सिर्फ 14वें ओवर में ही मैच जीत लिया। समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल यहां प्लेयर ऑफ द मैच बने। सपा विधायकों ने मैच जीतने के बाद पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और ट्रॉफी सौंपी। समाजवादी पार्टी की टीम की कमान विधायक राम सिंह के हाथ में थी, जबकि मोहम्मद फहीम इरफान उपकप्तानी कर रहे थे।

बीजेपी की टीम में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर (कप्तान), दानिश आजाद अंसारी, बृजभूषण राजपूत, रमेश मिश्रा, पीएन पाठक, प्रकाश द्विवेदी, अजय सिंह और अभिजीत सांगा समेत अन्य विधायक शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : ENG vs NZ : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, एड़ी की चोट के कारण कोलिन डि ग्रैंडहोम टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

ताजा समाचार