South Korea: हैलोवीन भगदड़ में मृतकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई शुरू, प्रधानमंत्री हान डक-सू ने किया जांच का वादा

South Korea: हैलोवीन भगदड़ में मृतकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई शुरू, प्रधानमंत्री हान डक-सू ने किया जांच का वादा

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के ईटेवो में हैलोवीन भगदड़ त्रासदी में 154 मृतकों में से कुछ शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई। दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू ने शनिवार को हुई त्रासदी में पूर्ण जांच का वादा किया है। मृतकों में अधिकतर की उम्र 20 वर्ष के करीब …

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के ईटेवो में हैलोवीन भगदड़ त्रासदी में 154 मृतकों में से कुछ शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई। दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू ने शनिवार को हुई त्रासदी में पूर्ण जांच का वादा किया है। मृतकों में अधिकतर की उम्र 20 वर्ष के करीब है जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है।

Image

ये सभी महामारी के बाद पहली बार हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए थे जिसमें संख्या को लेकर कोई सीमा नहीं थी। सोशल मीडिया पर शनिवार को हुई त्रासदी को लेकर सामने आयी वीडियो में लोग एक छोटी गली में पड़े व्यक्तियों को सीपीआर देते हुए नजर आ रहे हैं। बीबीसी ने कहा कि भगदड़ की शुरुआत एक संकरी गली से हुयी थी लेकिन अधिकारियों को त्रासदी के कारणों का पता नहीं चला है।

Image

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हादसे में ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका सहित 26 विदेशी नागरिकों की मौत हुयी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सूनचेयोनहयांग अस्पताल के अंतिम संस्कार हॉल में सोमवार को दोपहर दो बजे (स्थानीय समयानुसार) चीख पुकार सुनायी दी जहां इटेवोन मृतकों में से एक के शव को रखा गया था। कमरे बाहर एक बड़ा काला बैनर रखा था जिसपर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की हुई थी जिससे माहौल गमगीन है।

शहर के सिटी हॉल में ईटेवोन त्रासदी में मृतकों के लिए कर्मचारी और कुछ परिवार पहुंचे हैं। एक तंबू के बाहर कुछ सदस्य गुलदाउदी के फूल लिए कतार में खड़े थे यह फूल दक्षिण कोरियाई संस्कृति में शोक के लिए माने जाते हैं। यहां फूलों से ढकी एक जगह पर लोग छोटे समूहों में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर कुछ देर कर प्रार्थना की।

लोगों के ऊपर एक चिन्ह में लिखा है ईटेवोन मृतकों की संयुक्त याद में। वहीं कुछ दूर एक महिला जोरों से रो रही थी जिसके हाथ में ‘मुझे क्षमा करें दोस्त’ की तख्ती थी। दक्षिण कोरिया में इस दुख की घड़ी में के-पॉप कार्यक्रम और सरकारी सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है। विद्यालयों और कंपनियों में भी हैलोवीन से जुड़े कार्यक्रम नहीं होंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईटेवोन में घटनास्थल के करीब कैफे और दुकानें बंद है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान के कंटेनर की चपेट में आकर महिला पत्रकार की मौत, शोक जताने घर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री