भरतपुर में अंबेडकर जयंती पर हुए झगड़े को लेकर स्थिति तनावपूर्ण

भरतपुर में अंबेडकर जयंती पर हुए झगड़े को लेकर स्थिति तनावपूर्ण

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र के महलपुरचूरा गांव में अंबेडकर जयंती पर रैली में डीजे बजाने की बात को लेकर हुये झगड़े ने रविवार रात तूल पकड़ लिया और गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को लेकर रविवार देर शाम दो पक्षों में एक बार …

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र के महलपुरचूरा गांव में अंबेडकर जयंती पर रैली में डीजे बजाने की बात को लेकर हुये झगड़े ने रविवार रात तूल पकड़ लिया और गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को लेकर रविवार देर शाम दो पक्षों में एक बार फिर हुए झगड़े में आठ लोग घायल हो गए।

एक झोपड़ी में आग लगा देने का आरोप भी लगाया जा रहा है। गांव में तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से समझाइश की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम जब बयाना से अपने गांव जा रहे दो युवकों को रैली निकालने वाले लोगों ने पकड़ कर पीट दिया।

दोनों युवक गांव पहुंचकर यह बात ग्रामीणों को बताने पर, ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। इसके बाद आज सुबह भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारी महलपुरचूरा गांव पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई गई हैं।

ये भी पढ़ें- ED ने की एमवे इंडिया की 757 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क