शाहजहांपुर: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड में झुलसे दो और युवकों की मौत

शाहजहांपुर: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड में झुलसे दो और युवकों की मौत

शाहजहांपुर/कांट, अमृत विचार। हापुड़ में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। विस्फोट में झुलसे कांट क्षेत्र के दो और युवकों की दिल्ली में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। दोनों युवकों के शव अभी गांव नहीं पहुंचे हैं। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। …

शाहजहांपुर/कांट, अमृत विचार। हापुड़ में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। विस्फोट में झुलसे कांट क्षेत्र के दो और युवकों की दिल्ली में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। दोनों युवकों के शव अभी गांव नहीं पहुंचे हैं। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे कांट थाना क्षेत्र के गांव चढ़रिया निवासी कृष्णपाल का 19 वर्षीय बेटा शिवम उर्फ भोला व भंडेरी निवासी सुखराम का 18 वर्षीय बेटा सनोज की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों गांव के लोगों के साथ मजदूरी करने थे। दोनों हादसे के दौरान मौजूद थे। इस दौरान दोनों बुरी तरह से घायल हो गए थे।

सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया, जिनका वहां इलाज चल रहा था। बृहस्पतिवार को सुबह दोनों को हालत ज्यादा बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई। खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।

बताया गया है शिवम दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था, वहीं सनोज चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। सनोज का भाई मनोज भी हादसे में घायल हो गया था, जिसका इलाज घर पर ही चल रहा है। अभी मृतकों के शव गांव नहीं पहुंचे है। बता दें कि इस कांड में भंडेरी गांव के मरने वालों की संख्या ग्यारह हो गई। वहीं कांट के ही गांव चढिरया का एक युवक है। इस घटना में एक जलालाबाद के युवक की भी जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अतरी में आग का तांडव, 19 घर जले

ताजा समाचार