शाहजहांपुर: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, पुलिस ने रुपए कराए वापस, जानें पूरा मामला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बंडा पुलिस ने 20 हजार रुपये वापस कराए। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 23 अक्टूबर हनुमान जन्मोत्सव तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान, मंत्री चिन्मयानंद ने किया पूजन एसपी एस आनंद …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बंडा पुलिस ने 20 हजार रुपये वापस कराए। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 23 अक्टूबर हनुमान जन्मोत्सव तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान, मंत्री चिन्मयानंद ने किया पूजन
एसपी एस आनंद ने बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के गांव पोहकरपुर निवासी रोहित कुमार ने थाने पर सूचना दी कि 14 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने काल करके कंपनी में कमीशन के लिए 299 रुपये का चार्ज जमा करने के लिए बताया गया, जिस पर कंपनी ने उसके खाते से 20 हजार रुपये काट लिए गए।
इस सूचना पर पुलिस ने साइबर सेल को रिपोर्ट प्रेषित की तथा साइबर सेल द्वारा तकनीकि साक्ष्यों को एकत्रित करके बंडा पुलिस को अवगत कराया गया। 17 अक्टूबर को बंडा पुलिस और साइबर सेल द्वारा तीन दिवस के अंदर रोहित कुमार के खाते से ठगी किए 20 हजार रुपये वापस कराए गए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 17 दिन बाद आई नई नीति, धान खरीद में होंगे बदलाव