शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में अचेत हुई छात्रा, एसपी ने गाड़ी रुकवाकर की सहायता

अमृत विचार, शाहजहांपुर। भीषण गर्मी के कारण डाक बंगला रोड पर डाकखाने के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा रविवार की दोपहर करीब सवा एक बजे अचेत होकर गिर गई। छात्रा के साथ चल रही उसकी सहेली ने उसे गिरते देखा तो वह चीखने लगी। इस बीच मौके से निकल रहे एसपी एस. आनंद की …
अमृत विचार, शाहजहांपुर। भीषण गर्मी के कारण डाक बंगला रोड पर डाकखाने के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा रविवार की दोपहर करीब सवा एक बजे अचेत होकर गिर गई। छात्रा के साथ चल रही उसकी सहेली ने उसे गिरते देखा तो वह चीखने लगी। इस बीच मौके से निकल रहे एसपी एस. आनंद की नजर सड़क किनारे पड़ी छात्रा पर गई तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर मातहतों की मदद से छात्रा को छाया में बैठाया और पानी पिलाया। तब जाकर छात्रा को होश आया। छात्रा के परिजनों ने एसपी का आभार जताया है।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस ने पकड़ा लिफाफा गैंग, 7 आरोपियों को दबोचा