शाहजहांपुर: दिवाली पर रंग बिरंगी रोशनी से चमका शहर, हर ओर बिखरा प्रकाश

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के दौर बाद यह दीपावली नया उत्साह लेकर आई है। हर तरफ दीपावली की धूम है रविवार की शाम छोटी दिवाली पर शहर रोशनी से चमक उठा। बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। शहर के गली-मोहल्ले रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठे। मकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय सभी रोशनी में सराबोर थे। ये …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के दौर बाद यह दीपावली नया उत्साह लेकर आई है। हर तरफ दीपावली की धूम है रविवार की शाम छोटी दिवाली पर शहर रोशनी से चमक उठा। बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। शहर के गली-मोहल्ले रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठे। मकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय सभी रोशनी में सराबोर थे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बर्तन गिरकर पिचक जाने पर विवाद, नवविवाहिता ने जहर खाकर दी जान
सोमवार को घरों और प्रतिष्ठानों में दीपावली की पूजा की जाएगी। व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों के लिए पूरे दिन दीपावली की पूजा का शुभ मुहूर्त है। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश शास्त्री बताते हैं कि सोमवार को ही गणेश, लक्ष्मी, कुबेर, हनुमान का पूजन किया जाएंगे। यह पक्ष सोलह दिन का है, जो कि सामान्यत: शुभ कारक है।
प्रदोष एवं रात्रि में अमावस्या तिथि 5 बजकर 4 मिनट से लग जाएगी, इसलिए सोमवार को ही दीपावली मनाई जाएगी। इस दिन प्रत्येक सनातन धर्मी के घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान व फैक्ट्री, मठ-मंदिरों देवालय आदि संस्थानों में दीप लड़ियों से सुसज्जित किए जायेंगे। दिवाली की मध्य शेष रात्रि भोर सूप बजाकर दरिद्र का निस्तारण एवं लक्ष्मी का पदार्पण किया जाता है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप